मोदी सरकार ने चीन का धंधा किया चौपट, Free Fire गेम पर भी लगा बैन

नई दिल्ली ।  ANI न्यूज एजेंसी ने एक ट्विट पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है कि भारत सरकार जल्द ही चीन के 54 ऐप्स पर ताला लगाने वाली है. सरकार का ऐसा मानना है कि हमारे देश की सुरक्षा को चीन के इन ऐप्स से खतरा है. इसलिए इन्हें बैन करने का आदेश सरकार जल्द जारी करेगी. इन ऐप्स में ऐप लॉक (AppLock ) और गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) जैसे कई लोकप्रिय ऐप्स शामिल है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

pm modi

यह ऐप्स हो सकते है बैन

फिलहाल इन ऐप्स के पूरे नामों की लिस्ट तो बाहर नहीं आई लेकिन जितने भी नाम बाहर आए है उनमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

पहले भी लग चुका है चीनी ऐप्स पर ताला

बता दे कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है इससे पहले भी सरकार ने चीन के कई ऐप्स पर ताला लगाया है. जिसमें टिक – टोक जैसे ऐप्स शामिल थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit