नई दिल्ली । सोमवार को कई कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. बता दें कि इसकी वजह से फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो, ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी नायका और फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम सहित हाल ही में लिस्टेड 12 कंपनियों के शेयर सोमवार को इंट्राडे के दौरान BSE पर अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
इन कंपनी के शेयरों में आई कमी
इन कंपनियों में डेटा पैटर्न इंडिया, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, कारट्रेड टेक, डोडला डेयरी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, नुवोकों विस्टास कॉरपोरेशन , रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसी कंपनियां शामिल हैं, जिनके शेयर सोमवार को 6% तक गिर गए. वही बात करें तो इंट्राडे के दौरान इन्होंने अपने अब तक के सबसे निचले स्तर को छुआ.
जोमैटो के शेयरों में भी सोमवार को BSE पर 7.15% गिरावट हुई, जो ₹82.40 पर बंद हुए. इंट्राड़े के दौरान यह ₹80.65 तक गिर गया था, जिस वजह से यह अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. साल 2022 की शुरुआत से ही अब तक जमेटो के शेयरों में 41.70% की गिरावट आ चुकी है. इसी प्रकार ही पेटीएम के शेयर सोमवार को BSE पर 4.70% की गिरावट के साथ 864.00 रुपए के भाव पर बंद हुए. नायका के शेयर सोमवार को 7.75% की भारी गिरावट के साथ 1515.45 रुपए के भाव पर बंद हुए. इंट्राडे के दौरान यह शेयर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. साल 2022 की शुरुआत से ही नायका के शेयर में 27.35% तक गिरावट आ चुकी है.
कंपनी 14 फरवरी का बंद भाव गिरावट (%) इंट्राडे मे छुआ ऑल-टाइम लो लेवल
पेटीएम 864.00 4.70 860.00
जोमैटो लिमिटेड 82.40 7.15 80.65
FSN ई-कॉमर्स1,515.45 7.75 1,493.45
AGS ट्रांजैक्ट 129.40 9.26 123.65
डेटा पैटर्न 650.10 8.79 641.30
टेगा इंडस्ट्रीज492.80 6.94 485.95
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस737.75 4.61 728.70
केमप्लास्ट सनमार496.60 8.16 492.00
Exxaro टाइल्स 120.60 5.30 119.50
ग्लेनमार्क लाइफसाइसेंज 529.40 2.64 528.50
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!