नई दिल्ली ।सरकारी बैंकों से सेवानिवृत्त पेंशनरों के लिए होली से पहले अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. उनकी महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में खासी बढ़ोतरी हुई है. उनके DR में बढ़ोतरी फरवरी से जुलाई 2022 तक के लिए हैं. यानि होली के पर्व से पहले मिलने वाली पेंशन बढ़ोतरी के साथ आएगी. इसके अलावा बैंकरों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है. फ़रवरी से अप्रैल 2022 तिमाही के डीए पेमेंट में 37 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है.
किसे होगा फायदा
Indian Bank Association द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्वर शर्मा ने बताया कि इस बढ़ोतरी का फायदा उन पेंशनर्स या उनके आश्रितों को मिलेगा जो 1 जनवरी 1986 से पहले सरकारी बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके साथ ही Bank Employees Pension Regulations, 1995 के अन्तर्गत आने वाले पेंशनरों के भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है.
महंगाई के आंकड़े क्या कहते हैं
बृजेश्वर शर्मा ने बताया कि All India Average Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े आने के बाद महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है. इसमें अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2021 में AICPI-IW के आंकड़े क्रमश: 8210.75, 8264.34 और 8243.62 रहे हैं. इसके बेस पर फरवरी से जुलाई के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है. इसमें Ex-gratia की रकम भी शामिल है.
महंगाई राहत में हुई कितनी बढ़ोतरी
AICPI का औसत महीने में Ex Gratia DR प्रतिशत DR कुल रकम Ex-gratia
8239 1 जनवरी 1986 से 1279.03% 4477 रुपये 4827 रुपये
पहले रिटायर को
350 रुपये
आश्रितों के लिए 175 रु. 1279.03% 2238 रुपये 2413 रुपये
बैंकरों को कितना हुआ फायदा
बता दें कि बैंकरों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है. इसमें फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के लिए देय महंगाई भत्ते की दर मूल वेतन का 32.97 फीसद की गई है. वहीं नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2022 में DA 30.38 फीसद था. उस दौरान महंगाई भत्ते में 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!