पंचकुला में एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, खट्टर का पुतला फूंका

पंचकुला । हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर्स एसोसिएशन ने पंचकूला में सीएम का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है. पंचकुला-चंडीगढ़ सीमा पर हजारों प्रदर्शनकारीयों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल प्रशासन द्वारा तैनात की गई है.

Protest Virodh Image

क्या है मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर सेक्टर-5 में धरना स्थल पर बैठे थे. एसोसिएशन ने 16 फरवरी को नौकरी में सुरक्षा की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा थी कि 16 फरवरी को पूरे हरियाणा के दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवारों के साथ पंचकूला से चंडीगढ़ के मुख्यमंत्री के हरियाणा आवास का घेराव करने की बात कही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

क्यों हो रहा है प्रदर्शन

हरियाणा विस्तार व्याख्याता लगातार नौकरी की सुरक्षा की मांग कर रही है. हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर कई बार सरकार से बातचीत हो चुकी है, लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया.

हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश भर के सरकारी कॉलेजों में करीब दो हजार कार्यरत हैं और करीब दो साल से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.आगे कहा कि शिक्षा मंत्री हरियाणा ने आश्वासन दिया था कि मुख्यमंत्री हरियाणा से बात कर उनकी मांग पूरी की जाएगी, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि 1 महीना बीत चुका है लेकिन सरकार तानाशाही पर अड़ी हुई है. जिस वजह से आज प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हमें इससे भी बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पडेगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit