Weather Latest Update: हरियाणा में अब कैसा रहेगा मौसम, क्या ठंड बढ़ने और बारिश होने के फिर हैं आसार ?

चंडीगढ़ । मौसम विभाग की नई अपडेट के मुताबिक फरवरी महीने के बचे हुए दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि कमजोर पश्चिमी विश्वोभों का आना जाना लगा रहेगा. इसका असर मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में देखने को नहीं मिलेगा.

BARISH

अभी कैसी है स्थिति

फिलहाल अभी हरियाणा में सुबह व शाम के ठंड की स्थिती बनी हुई है.इसका सबसे बड़ा कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहना है. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक 17 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गुजरात और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. जिस वजह से पश्चिमी विक्षोभ का आना तय है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

चक्रवाती हवाओं से कितना पड़ेगा प्रभाव

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अंडमान और निकोबार दीप समूह पर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मगर इसके बावजूद मैदानी क्षेत्रों के मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिलने के आसार हैं. इसके साथ ही हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है. आने वाले समय में यह बढ़ने की प्रबल संभावना बनी हुई है. साथ ही फरवरी जाते-जाते दिन का मौसम पूरी तरह से गर्म और शुश्क हो जाएगा, ऐसी संभावना मौसम हर द्वारा जताई जा रही है.

ठंड से बचना है जरूरी

नागरिक अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर ओपी सैनी के मुताबिक इसमें मौसम बदलता नजर आ रहा है, यानी कि ठंड का मौसम गर्मी में तब्दील होना शुरू हो गया है. ऐसे मौसम में लापरवाही भारी पड़ सकती है.अक्सर देखने को मिलता है कि दिन गर्म होने के बाद लोग लापरवाही करने लगते हैं. दिन में लोग गर्मी के कपड़े पहनते हैं.जिस कारण वह बीमारियों की चपेट में आने लगते हैं. इनमें विशेषकर खांसी, जुखाम और बुखार के मरीज ज्यादा होने लगते हैं. अभी भी ठंड इतनी बनी हुई है कि सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े जरूर पहने, ताकि ठंड से बचा जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि दुपहिया वाहनों पर जाते समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जरूर करें और किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम में तेजी से गर्माहट आने की वजह से गेहूं हो सकता है प्रभावित

कृषि एवं कल्याण विभाग के पूर्व तकनीकी अधिकारी डॉक्टर एसपी तोमर ने बताया है कि तापमान सामान्य से अधिक होता जा रहा है. इसमें अच्छी बात यह है कि अभी न्युनतम तापमान सामान्य से नीचे है, यदि यह भी सामान्य से अधिक हुआ तो गेहूं की फसल को नुकसान होना लाजमी है. तापमान धीरे-धीरे पढ़ना चाहिए ताकि गेहूं की फसल को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े. उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक सुबह शाम की ठंड बरकरार रही तो उत्पादन अच्छा होगा. यदि फरवरी माह के अंत तक ठंड समाप्त हो जाता है तो गेंहू के उत्पादन पर असर देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit