नई दिल्ली । केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSO) की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का ताजा आंकड़ा की लिस्ट जारी हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा महंगाई दर वाले 10 राज्यों की लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट के हिसाब से हरियाणा के लिए स्थित चिंताजनक है और हरियाणा इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज है.
नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों में हरियाणा पहले तो वहीं तेलंगाना चौथे व उत्तराखंड आठवें नंबर पर हैं. बीते कुछ सालों की अपेक्षा शहरी इलाकों में महंगाई दर में वृद्धि हुई है जो 6.64 से बढ़कर 7.62 % दर्ज की गई है. जबकि हरियाणा में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत सबसे अधिक है. हरियाणा में महंगाई दर अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा 7.23 फीसदी है. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज पश्चिम बंगाल की महंगाई दर 7.11 फीसदी है.
देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों पर एक नजर
राज्य महंगाई दर
• हरियाणा 7.23
• पश्चिम बंगाल 7.11
• जम्मू-कश्मीर 6.74
• तेलंगाना और हिमाचल 6.72
• उत्तर प्रदेश 6.71
• मध्य प्रदेश 6.52
• महाराष्ट्र 6.47
• उत्तराखंड 6.38
• कर्नाटक 6.20
• झारखंड 6.19