चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाने का फैसला लिया गया है. उनका कहना है कि इसका लक्ष्य है ताकि किसी भी जगह जितनी आवश्यकता है उतनी स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैया करवाया जा सके. उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को नंबर एक पर लाया जाएगा. युवाओं के लिए यह लिए खुशखबरी है कि जल्दी ही हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां की जाएंगी. हरियाणा के निवासियों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
मेडिकल के छात्रों के लिए यह एक बहुत बड़ी ख़ुशखबरी है क्योंकि हरियाणा में जल्द ही 1250 मेडिकल पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अनिल विज का कहना है कि हर जगह से स्वास्थ्य सेवाओं का पता लगाया जा रहा है. जिसके अनुसार पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राज में तो एफआईआर दर्ज करवाने के लिए डीजीपी के दफ्तर के बाहर जाकर आत्मदाह करना पड़ता था. मौजूदा सरकार में पुलिस विभाग में पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, मैंने एक पोर्टल बनवाया है, जिसमें प्रत्येक जिले के पुलिस अधीक्षक को लंबित केसों के स्टेटस का ब्योरा देना पड़ेगा. मैं स्वयं उन लंबित केसों की निगरानी करूंगा.
ड्रग्स के संबंध में पूछे प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि ड्रग्स के कारोबार को समाप्त करने के लिए हम पूरी तरह से लगे हुए हैं और इस मुहिम में जरूर कामयाब होंगे. इसी दिशा में हरियाणा में नारकोटिक्स ब्यूरो का गठन किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!