रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: आसानी से मिलेगी पेंशन, नहीं लगाने होंगे कार्यालय के चक्कर

नई दिल्ली | कर्मचारी वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब रिटायर होता है तो उसकी बाकी की ज़िंदगी पेंशन के बदौलत आगे बढ़ती है. परंतु कई बार ऐसा होता है कि कर्मचारियों को पेंशन को लेकर कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब इससे राहत मिलने वाली है. बता दे कि मध्य प्रदेश की पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में पेंशन के लिए पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है. अब कर्मचारियों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

pension

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि कंपनी की ओर से पेंशन निर्धारण की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और ऑटोमेटिक बनाया गया है. पेंशन से संबंधित सभी जानकारी एक ही पटल पर उपलब्ध करवाई जाएगी, उसके बाद उसकी समीक्षा कर व्यवस्था के उद्देश्य से पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा.

कंपनी से रिटायर होने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के आवेदन प्रस्तुत करने से लेकर, पेंशन आदेश, पेंशन भुगतान आदेश जारी होने तक की जानकारी पोर्टल पर होगी. प्रक्रिया में प्रस्तुत किए गए आवेदन के अनुमोदन और आदेश जारी होने की सूचना संबंधित पेंशनर को एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

इसे पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अलग से बनाया गया है. इस पर लॉग इन कर पेंशन प्रकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है. यह सिस्टम लागू होने से रिटायर कर्मचारियों को काफी फायदा होने वाला है, अब उन्हें पेंशन के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit