टेक डेस्क, Jio | पिछले साल दिसंबर महीने से ही टेलीकॉम कंपनी जियों (Jio), एयरटेल और वोडाफोन -आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए थे. वही इन कंपनियों में सबसे अधिक एयरटेल के प्लान महंगे हुए थे, परंतु नुकसान रिलायंस जियो का अधिक हो रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल जो कि हाशिए पर है, उसके अब अच्छे दिन आने लगे हैं. बता दें कि लंबे समय के बाद बीएसएनएल को 1 महीने में 11 लाख से अधिक ग्राहक मिले हैं.
रिलायंस जियो ने गवाए 1.29 करोड़ ग्राहक
वहीं दिसंबर 2021 में जियो ने 1.29 करोड़ ग्राहक गवाए है, वही इस अवधि में एयरटेल और बीएसएनल को नए ग्राहक मिले हैं. इस दौरान बीएसएनएल से 11 लाख नए ग्राहक जुड़े. दिसंबर 2020 के दौरान 85.4 लाख मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किए गए. TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार 1 महीने में एक करोड़ से अधिक ग्राहक खोने के बाद अब बाजार में जियो की हिस्सेदारी 36% है, जो कि सबसे अधिक है. वही दूसरे स्थान पर एयरटेल 30.81% के साथ है, जिसे दिसंबर 2021 में 4.5 लाख से अधिक नए ग्राहक मिले. तीसरे नंबर पर VI है, उसका मार्केट शेयर 23% है. दिसंबर 2021 में वी -आई को 16 लाख ग्राहकों ने टाटा बाय-बाय कहा.
दिसंबर 2021 के लिए ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में देश में एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या 115.463 करोड रही, जो नवंबर में 1,167.50 मिलियन थी, यानि दिसंबर में एक्टिव वाले सब्सक्राइबर की संख्या में 1.10% की कमी आई. वही 2021 में सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की, जिसका फायदा बीएसएनएल को हुआ.
बता दें कि फिलहाल बीएसएनएल के पास किसी भी सर्कल में 4G नहीं है. वहीं निजी कंपनियों की 4G सर्विस सभी सर्कल में है और बीएसएनएल के लिए यही सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है. जल्द उम्मीद है कि 4G की लॉन्चिंग के बाद बीएसएनल के अच्छे दिन आ जाएंगे. सरकार ने भी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को 44720 करोड रुपए देने का ऐलान किया है. इसकी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2022- 23 में की गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!