अब किराए पर ले सकते हैं Maruti Suzuki की कारें, कंपनी चला रही हैं व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्लान

नई दिल्ली, Maruti Suzuki | कार खरीदने की चाहत किसे नहीं होती लेकिन बजट के अभाव में हर कोई अपनी इस चाहत को पूरा नहीं कर पाते हैं. लोगों की इस चाहत को पूरा करने के लिए मारुति सुजुकी और महिंद्रा फाइनेंस क्विकलीज के साथ मिलकर एक प्लान लेकर आई है, जिसकी मदद से लोग सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान पर गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं. आईए आपको बताते हैं कि इस साझेदारी से और क्या फायदा पहुंचेगा.

car

मिलेगा ये फायदा

क्विकलिज प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोग अपनी मनपसंद गाड़ी को घर ले जा सकते हैं. जिस समय-सीमा तक गाड़ी को कियाए पर लिया गया है उस समय तक उनके के पास उस गाड़ी को चेंज करने, दूसरा चुनने, लौटाने या नए मॉडल में अपग्रेड करने का भी ऑप्शन रहेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

इस सब्सक्रिप्शन प्लान में शामिल होंगे ये शहर

मारुति सुजुकी का यह सब्सक्रिप्शन प्लान इस समय देश के 20 शहरों में उपलब्ध है. इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर, मैंगलोर और मैसूर शामिल हैं.

कंपनी का बयान

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जक्यूटिव डॉयरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि हम अपने ग्राहकों से सीख और प्रतिक्रिया के आधार पर अपने व्हीकल सब्सक्रिप्शन प्लान को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं. इसके जरिए हमें कोलकाता जैसे नए शहर में मारुति सुजुकी की सदस्यता का विस्तार करने का अवसर मिला है और साथ ही महिंद्रा फाइनेंस के साथ मिलकर क्विकलीज़ के साथ साझेदारी करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

2020 से चल रहा है यें प्लान

गौरतलब है कि MSIL ने जुलाई 2020 में अपना सब्सक्राइब प्रोग्राम लांच किया था. इसके तहत ग्राहक मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान पर मारुति सुजुकी की गाड़ियों को किराए पर घर ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी द्वारा तय प्लान की मंथली कीमत चुकानी होगी. प्लान की समय-सीमा पूरी होने पर आप गाड़ी वापस कर सकते हैं या फिर से तय कीमत देकर गाड़ी को अपने पास रख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit