चंडीगढ़ । एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. वही आज भी समाज में कुछ ऐसी जगह हैं जहां दहेज के भूखे भेड़िए घूम रहे हैं. जो सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को नजरअंदाज कर रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला सोहन से सामने आया है.
जहां एक पढ़ी-लिखी बेटी ने वर पक्ष की ओर से लगातार बढ़ती देहज की मांग को लेकर रिश्ते को ठुकरा दिया है. और दहेज लोभियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कराया.
क्या है पूरा मामला
लड़की की शादी आज यानी 18 फरवरी को होनी थी. वर पक्ष की ओर से क्रेटा गाड़ी की मांग की गई थी लेकिन 15 फरवरी को अपनी मांग को बदलते हुए लड़के ने XUV गाड़ी की मांग कर दी. जिस को देखते हुए लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की तो इस मामले को लेकर बात की गई तो उसने बताया कि आज जो लोग बड़ी गाड़ी के पीछे इतनी बड़ी बात कर रहे हैं उनसे क्या उम्मीद की जा सकती हैं कि वह आगे दहेज की मांग नहीं करेंगे और मुझे खुश रख पाएंगे क्योंकि उनके लिए एक गाड़ी जरूरी है.
लड़की ने आगे बताया कि उनके कहने के मुताबिक बरात के खाने-पीने का इंतजाम सेंट्रल पार्क में किया गया था और सगाई की रस्म के दौरान 10 लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए. वही शादी को लेकर सारा सामान भी घर में आ गया. लेकिन जैसे-जैसे शादी नजदीक आती गई वैसे-वैसे दहेज के लोभियों का लालच बढ़ता ही गया. जो पूरा नहीं किया जा सकता था.
ऐसे में दहेज लोभियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. ताकि किसी और लड़की की जिंदगी दहेज लोभियों की वजह से बर्बाद ना हो सकें.
बता दें सोहन के इंडरी रोड निवासी सतीश जागड़ा ने अपनी बेटी गरिमा की शादी दिल्ली के उत्तम नगर में रहने वाले रॉबिन के पुत्र पवन के साथ तय की थी. इसकी सगाई 21 अप्रैल 2021 को एक होटल में की गई थी. सगाई के वक्त लड़की वालों की ओर से 10 लाख से अधिक रुपए खर्चे गए थे. जिसकी शादी 18 फरवरी 2022 शुक्रवार को होनी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!