नई दिल्ली । क्या आप जानते हैं कि जिस सपना चौधरी को आप डांसर क्वीन के नाम से जानना चाहते हैं वह शुरू में इंस्पेक्टर बनना चाहती थी, परंतु उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया. उसके बाद घर की सारी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर आ गई.
जानिए सपना के सक्सेस की स्टोरी
जिस वजह से मजबूरन उन्हें स्टेज पर डांस करना शुरू करना पड़ा. जिस वजह से उनकी पढ़ाई भी बीच में छूट गई. बता दें कि सपना चौधरी ने आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. वही सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता है. उन्होंने अपना नाम बदला और वह आज पूरे देश में सपना के नाम से मशहूर है. मजबूरी में उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू किया था, उन्होंने अपने ठुमको से सभी का दिल जीता.
अपनी कड़ी मेहनत से वह पूरे हरियाणा के साथ-साथ भारत में भी फेमस हो गए. आज सपना चौधरी स्टेज शो के 25 से 30 लाख रुपए तक चार्ज करती है. सपना चौधरी 50 करोड रुपए की संपत्ति की मालिक है. सपना चौधरी को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू 7 series जैसी लग्जरी कारें हैं. सपना चौधरी ने कई बेहतरीन गाने भी किए हैं. सपना चौधरी मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. आज बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी उनके साथ काम करना चाहता है. वही दर्शको का भी सपना चौधरी बेशुमार प्यार मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!