गुरुग्राम । गुरुग्राम दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ने पीपीपी आधार पर बनने वाले श्री शीतला माता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को लेकर अधिकारियों से बैठक की.इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
ई-रिक्शा का मुद्दा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-रिक्शा के मुद्दे पर अधिकारियों से बैठक में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और पर्यावरण फ्रेंडली ऑटो आम जनता तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है. साथ ही गुरुग्राम के प्रदुषण को कम स्तर तक ले जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. समस्य
आरडब्ल्यूए ने बताई समस्या
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को सुनते हुए मुख्यमंत्री ने कई हम बातें की, उन्होंने आरडब्ल्यूए द्वारा रखी गई सभी समस्याओं और सुझावों को ध्यान से सुना और उन्हें ठीक से हल करने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि रिहायशी इलाकों के लोगों को सभी प्रकार की सेवाओं और सुविधाओं का समय पर लाभ मिले.
आगे कहा कि जल्द ही हरेरा के माध्यम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आरडब्ल्यूए अपनी समस्याओं और सुझावों को सामने रख सकते हैं. इस संगोष्ठी में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी भाग लेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!