फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में लोगों की ऐसी भीड़ लगी कि सड़क जाम की नौबत आ गई. बता दें कि खेड़ी पुल चौक पर लोगों की भारी भीड़ ने अफ़रा-तफ़री का माहौल पैदा कर दिया और यहां से आवागमन करने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. बाद में पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए.
फिल्म की शूटिंग के लिए बिखेरा गया था प्याज
बता दें कि खेड़ी पुल चौक के पास एक फिल्म की शूटिंग का सीन फिल्माया जा रहा है जिसके लिए पूरी सड़क पर प्याज बिखेरा गया था. दोपहर 3 बजे जैसे ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो वहां शूटिंग देख रहे लोगों में प्याज लूटने की होड़ मच गई. जिसे भी खेड़ी पुल चौक पर प्याज पड़े होने की सूचना मिली, उस तरफ दौड़ पड़ा. लोगों की भीड़ के चलते वहां काफी देर तक सड़क जाम रही.
किसान आंदोलन को लेकर हो रही थी फिल्म की शूटिंग
खेड़ी पुल चौक के पास किसान आंदोलन को लेकर फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस दौरान यहां फिल्म का एक सीन फिल्माया गया था, जिसके लिए सड़क पर कई क्विंटल प्याज बिखेरा गया था. जैसे ही फिल्म का सीन फिल्माया गया लोगों में प्याज लूटने की होड़ मच गई.
परमिशन नहीं थी, जांच करेंगे
प्याज लूटने वाले यहां से थैले भर-भर कर लें गए. जिसको जो भी चीज मिली उसी में प्याज ठूंसने शुरू कर दिए. इस वजह से करीब एक घंटे तक सड़क बाधित रही. खेड़ी पुल थाना एसएचओ ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए उनसे किसी तरह की परमिशन नहीं ली गई थी. मामले की जांच की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!