DCGI ने 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए इस वैक्सीन को दी अंतिम मंजूरी

नई दिल्ली । देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. हर दिन लाखों लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस बीच, देश में बच्चों और किशोरों के लिए एक दूसरे कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है. भारत सरकार ने सोमवार को 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन मांसपेशियों के जरिए शरीर में पहुंचाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

corona vaccine

जानकारी के लिए बता दें की 28 दिनों के अंदर वैक्सीन की दोनों डोज लेनी होगी.इस टीके का भंडारण दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है. यह भारत में कोविड-19 के खिलाफ विकसित एक आरबीडी आधारित टीका है. भारत बायोटेक का कोवैक्सिन 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को दिया जा रहा है.

बायोलॉजिकल्स ई. को भारत के ड्रग रेगुलेटर से 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कोरोना के खिलाफ प्राप्त हुआ है. बायोलॉजिकल ई. ने कहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने 12-18 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है. जिसकी कीमत 145 रुपये होगी। कंपनी की योजना हर महीने 7.5 करोड़ डोज बनाने की है. कंपनी का कहना है कि फरवरी 2022 से वह हर महीने 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी. कंपनी की योजना हर महीने 75 मिलियन डोज बनाने की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit