रोहतक । दहेज को लेकर आए दिन एक नई खबर सामने आते हैं. जहां दहेज लोभियों का लालच इतना बढ़ जाता है कि वह एक लड़की व उसके परिवार की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर वर पक्ष दहेज का लालची हो. कुछ लोग रोहतक की रहने वाली आशीष की तरह भी होते हैं. जिसने दहेज में मिल रही 11 लाख की नगदी और गाड़ी को लेने से इनकार कर दिया.
रोहतक जिले की मोखरा गांव के रहने वाले हार्डवेयर इंजीनियर आशीष ने दहेज में मिल रहे 11 लाख की नकदी और एक बड़ी गाड़ी को वापस लौटा कर एक नई मिसाल कायम कर दी है. नगदी और गाड़ी लेकर मंगनी करने आए लड़की पक्ष के लोगों को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है. और इसको लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष के लोगों का पूरे गांव के बीच खड़े होकर धन्यवाद किया.
वही दूल्हे आशीष का कहना है कि दहेज ना लेकर मैंने कोई बड़ा काम नहीं किया है. इस प्रथा को रोकने के लिए सभी को आगे बढ़ कर आना पड़ेगा. दूल्हे के पिता ओमवीर का कहना है कि वह आपने बेटे के इस फैसले से बेहद खुश हैं. अगर युवा इस प्रकार के फैसले लेने लगें तो लड़कियां कभी भी अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनेगी.
आशीष ने आए दिन दहेज लोभियों द्वारा अनेकों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने वालों लोगों को करारा जवाब दिया है. आपको बता दें आशीष पेशे से एक हार्डवेयर इंजीनियर है. जिन्होंने अपनी मंगनी पर दहेज लेने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पक्ष के लोग आशीष को दहेज में देने के लिए 11 लाख रुपए की नकदी और एक बड़ी कार लेकर आए थे.
लेकिन आशीष ने दहेज लेने से इनकार कर दिया. फिर दुल्हन पक्ष के लोगों को आशीष की इस फैसले पर विश्वास नहीं हुआ. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बार-बार नगदी और गाड़ी देने की कोशिश की लेकिन आशीष ने दहेज ना लेकर मिसाल कायम कर दी. और इसी के साथ आशीष के इस फैसले को लेकर पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई. है वही आशीष के परिजनों ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि ये बेहद संतोषजनक खबर है. जब हरियाणा जैसे प्रदेश में युवा दहेज के खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!