SSC: परीक्षा में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली । स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)  द्वारा परीक्षा में होने वाले धांधली के चलते एक नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार कोई भी यदि परीक्षा सामग्री का खुलासा, प्रकाशित, संचरण, या स्टोर करते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. आयोग के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा सामग्री कको किसी भी गलत तरीके से प्राप्त करने में जैसे लिखित या मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक या मशीनों के माध्यम से प्राप्त करता हुआ पाया गया तो उसे परीक्षा से डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी तथा यदि आवश्यक हुआ तो नियमों के अनुसार पुलिस को भी सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

SSC Staff Selection Commission

उम्मीदवारों को भी सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न करने से बचें. यदि किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा अथवा परीक्षा केंद्र में अशांति फैलाते हुए पाया गया उसकी परीक्षा उसी समय रद्द कर दी जाएगी तथा ऐसे उम्मीदवार भविष्य में भी कभी आयोग की परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे. तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. आयोग का कहना है कि परीक्षा में अशांति फैलाने वाले उम्मीदवारों या उनका साथ देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.उम्मीदवार आयोग की तरफ से जारी नोटिस भी देख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit