हरियाणा के स्थानीय उद्योगों में रोजगार के लिए युवाओं को किया जा रहा है प्रोत्साहित, डिप्टी सीएम ने उठाए ये कदम

चंडीगढ़ । हरियाणावासियों में स्थानीय उद्योगों में रोजगार को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. अभी से ही पंजीकरण आरंभ हो चुका है, और इसके लिए भारी संख्या में युवा रजिस्ट्रेशन भी करवा चुके हैं. युवाओं के बढ़ते तादाद और उत्साह को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसकी प्रशंसा की है.

dushant chautala

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के उद्योगों में स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के लिए आरंभ किए गए पोर्टल पर पंजीकरण के लिए उद्योगपतियों व युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. हरियाणा सरकार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि अब तक लगभग 988 उद्योगपतियों तथा 42 हजार से अधिक युवाओं ने उक्त पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

पंजीकरण करने के लिए डिप्टी सीएम ने भी श्रम विभाग के अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पंजीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे उद्योगों एवं निजी क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं को पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करें. आपको बता दें कि डिप्टी सीएम ने युवाओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को जिला स्तर पर टीम गठित करने का सुझाव भी दिया है

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

ऐसे करें आवेदन

आप आसानी से रोजगार के लिए पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप इस लिंक https://t.co/3p4EJ35OyS के माध्यम से रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं जो दस्तावेज आप से मांगे जाएंगे आपको ठीक जानकारियां देनी है नहीं तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit