नई दिल्ली । पिछला साल आईपीओ के हिसाब से काफी शानदार रहा. जिस वजह से 65 कंपनियों ने आईपीओ से करीब 1.35 लाख करोड़ रूपये की कमाई की. अबकी बार भी कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने वाली है. यह आईपीओ निवेशकों के लिए बंपर पैसा बनाने का अच्छा विकल्प होता है. यदि आप भी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर में कंपनियों के पब्लिक ऑफर के जरिए अच्छा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बताएंगे.
अगले महीने 8 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. निवेशक सबसे ज्यादा इंतजार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ का कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि 11 मार्च को एलआईसी का आईपीओ आ सकता है. इसमें सबसे पहले एंकर निवेशकों को मौका दिया जाएगा, इसके बाद ही आम निवेशक इसे खरीद पाएंगे. वहीं मार्च में ही एलआईसी के अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड, बायजू ओला सहित अन्य कंपनी भी अपना आईपीओ ला रही है.
ये कंपनियां ला रही है अपने आईपीओ
LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम का अब तक का सबसे बहुप्रतीक्षित आईपीओ 11 मार्च को आ सकता है. बता दे कि सरकार इसमें अपनी 5 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने का मन बना रही है. इसमसे 60 हजार से 90 हजार करोड रुपए जुटाने की आशंका है. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्री और टीसीएस के बाद एलआईसी तीसरी बड़ी कंपनी बन जाएगी.
OYO IPO : ओयो रूम्स और होटल की मार्च में अपना आईपीओ लॉन्च करने की संभावना है. बता दे कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी 8,430 करोड़ रूपये जुटाने का विचार बना रही है. इसमें 7000 करोड रुपए तक के नए इस्यूं और 1430 करोड़ रुपए तक की बिक्री की पेशकश की जा सकती है.
OLA IPO : यह कंपनी 15000 करोड रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लाने वाली है. इस कंपनी के आईपीओ अन्य निवेशको जैसे सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू कैपिटल को अपने शेयर बेचने या शेयरधारकों के फंड का भुगतान करने के लिए बाहर निकलने में मदद करेगा.
NSE IPO : भारत का सबसे बड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 10000 करोड रुपए जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करने का मन बना रहा है. कंपनी के प्रमुख शेयर धारक एसबीआई, एलआईसी, आईएफसीआई, आईडीबीआई बैंक, गोल्डमैन सैक्श, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन, टाइगर ग्लोबल और सिटीग्रुप है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!