पानीपत । रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का असर अब नजर आने लगा है. वहां पर रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों में अपने देश लौटने की होड़ मच गई है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई जगहों पर रुसी सेना ने मिसाइलों से बम धमाके किए हैं. ऐसे में हाल ही में यूक्रेन से हरियाणा के पानीपत लौटें छात्र अनिल ने वहां के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान अनिल ने यूक्रेन में रह रहे उसके दोस्तों से भी ताजा हालातों के बारे में बातचीत करवाई.
अनिल ने बताया कि वहां रह रहे छात्रों में भय की स्थिति बनी हुई है और सभी भारतीय नागरिक व छात्र किसी तरह अपने देश भारत लौटना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वहां पर रह रहे छात्रों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. बढ़ते तनाव को देखते हुए फ्लाइट टिकट की कीमत भी बहुत महंगी हो गई है. हालांकि भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी जा रही है.
छात्र अनिल ने बताया कि फ्लाइट टिकट की कीमत दोगुनी से तीन गुना तक पहुंच गई है. ऐसे में छात्रों को स्वदेश वापसी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अनिल ने भारत सरकार से वहां रह रहे छात्रों और नागरिकों के लिए रीजनेबल प्राइस पर फ्लाइट मुहैया कराने की अपील की है.
अनिल ने बताया कि बढ़ते तनाव के चलते महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. हर चीज दोगुनी से तीन गुना कीमत पर मिल रही है. ऐसे हालातों को देखते हुए हर परिवार बस यही कामना कर रहा है कि उनके परिवार के सदस्यों की जल्द से जल्द भारत वापसी हों जाए. अनिल ने बताया कि सप्लाई चेन रुकने की वजह से वहां खाने-पीने की चीजें बहुत महंगी हो गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!