चंडीगढ़ । हरियाणा में मौसम फिर से करवट लेने वाला है,क्योंकि हरियाणा में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने कल ही अपने ताजा अनुमान में बताया है कि हरियाणा में कुछ दिनों तक बारिश की पूर्ण संभावना है. जिससे लोगों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि हरियाणा के किन इलाकों में बारिश होगी और किन इलाकों में नहीं होगी. जिलेवार तरीके से जानते हैं कि हरियाणा के किन जिलों में बारिश होगी और किन इलाकों में नहीं होगी, अगर बारिश होगी भी तो वह कितने प्रतिशत होगी. इस बात की पूरी जानकारी आपको मिलेगी.
24 फरवरी
आईएमडी की ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 24 फरवरी को अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, और चंडीगढ़ में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, यानी कि 25% प्रतिशत तक बारिश होने के आसार है. अगर बाकी जिलों की बात करें तो बाकी जिलों में 24 फरवरी को बारिश नहीं होगी. इन 4 क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है.
25 फरवरी
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी को सिरसा, फतेहगढ़, कैथल, हिसार और जींद में 25 से 50% बारिश होने की संभावना है, यानी कि 25 फरवरी को केवल 5 क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है. हरियाणा के बाकी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है.
26 फरवरी
इस दिन सिरसा फतेहाबाद कैथल कुरुक्षेत्र करनाल में बारिश होने की संभावना है मगर केवल बूंदाबांदी हो सकती है ज्यादा बारिश नहीं होगी बाकी जिलों की बात करें तो इन 5 दिनों के बाद बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा नहीं जताई गई है
27 फरवरी ओर 28 फरवरी
बता दें कि इस दिन बिल्कुल भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है, विभाग ने इस दिन को नो रैनी के कालम में डाला है. 28 फरवरी के दिन भी बारिश होने नहीं की संभावना है. यानि की इस दिन भी बारिश के आसार नही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!