हरियाणा में MBBS कोर्स की फीस बढ़ाई गई, अब 40 लाख में बनेंगे डॉक्टर

चण्डीगढ़ । प्रदेश में MBBS के लिए विद्यार्थी को हर वर्ष 10 लाख रू० का बॉन्ड जमा करवाना होगा. अब विद्यार्थियों को 4.5 वर्ष के कोर्स के लिए कुल 40 लाख बॉन्ड जमा करवाना होगा. पहले सालाना 54 हजार रू० फीस थी. फीस के लिए अब हरियाणा सरकार ऋण की सुविधा भी दे रही है. यह प्रावधान MBBS के चालू शैक्षणिक सत्र से ही लागू हो गया है. PG कोर्स के लिए भी फीस स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है. लेकिन यह फीस स्ट्रक्चर अगले शैक्षणिक सत्र अर्थात 2021-22 से लागू होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि हरियाणा के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्स की कुल 800 सीटें हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह पॉलिसी NRI पर लागू नहीं होगी. सूत्रों से पता चला है कि इस नए फीस स्ट्रक्चर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सहमत नहीं है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चर्चा भी की थी.

Doctor Photo

यह होगा फीस स्ट्रक्चर

MBBS में एडमिशन के समय विद्यार्थी को दस लाख रुपये का बॉन्ड जमा करवाना होगा. इसमें 80,000 रू० फीस होगी. हर वर्ष फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. द्वितीय वर्ष भी 10 लाख का बॉन्ड जमा करवाना होगा जिसमें 88,000 रू० फीस के होंगे. इसी तरह अगले दो वर्ष भी दस-दस लाख रुपयों का बॉन्ड देना होगा। इसमे तृतीय वर्ष की फीस 96,800 रूपए और अंतिम वर्ष की फीस 1,06,480 रूपए होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

PG कोर्स

इस साल प्रथम वर्ष के लिए 1.25 लाख, द्वितीय वर्ष के 1.50 लाख व तृतीय वर्ष के लिए 1.75 लाख रू० फीस तय की है.

नौकरी मिलने के पश्चात

एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को सरकार अपनी गारंटी पर हर साल 10 लाख रू० का ऋण उपलब्ध करवाएगी. यदि विद्यार्थी को सरकारी नौकरी मिलती है तो उसके ऋण का भुगतान सरकार स्वयं करेगी. लेकिन अगर विद्यार्थी 7 साल से पहले नौकरी छोड़ देता है तो उसी तारीख से आगे का बकाया ऋण संबंधित को चुकाना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यदि नौकरी नहीं मिलती तो

जिन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें पैसा खुद किस्तों में जमा कराना होगा. विद्यार्थी को पढ़ाई के पश्चात एक वर्ष तक ऋण चुकाने की छूट दी जाएगी. इसके बाद 7 साल में पैसा चुकाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit