चालान से बचने के लिए फिल्मी अंदाज में गिरोह ने RTO को खिलाया गच्चा, प्रशासन हैरान

चरखी दादरी । हरियाणा के चरखी दादरी में एक गिरोह ने प्रशासन की आंख पर ही पर्दा डाल दिया है. जहां प्रशासन ओवरलोडिंग को लेकर सख्त है वही गिरोह भी अपनी हरकतों से प्रशासन की रातों की नींद उड़ाए बैठा है, वहीं ओवरलोडिंग गिरोह आरटीओ वाहन में जीपीएस लगाकर लोकेशन ट्रेस कर रहा था. इस मामले का खुलासा होने के बाद आरटीओ के एमओ की शिकायत पर सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

TRUCK ROAD TRAFFIC

बता दें कि दादरी जिले के क्रशर जोन में कई बार ओवरलोडिंग वाहनों के गिरोह का पर्दाफाश हो चुका है. इस मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से भी कार्रवाई की गई. बावजूद इसके ओवरलोडिंग का खेल बदस्तूर जारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

ओवरलोडिंग गैंग का नया मामला सामने आया है। गिरोह द्वारा आरटीओ वाहन में जीपीएस लगा दिया गया था, गिरोह आरटीओ की लोकेशन लेकर उनके ओवरलोडिंग वाहनों को बाहर निकालता था. इस मामले का खुलासा होने पर आरटीओ विभाग के एमओ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया है कि फर्जी तरीके से ओवरलोडिंग वाहनों के गिरोह के सदस्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

इलाके में ओवरलोडिंग का खेल काफी पुराना है और कई अधिकारियों ने इसे नप भी चुके है. पिछले साल यह मामला काफी गर्माया था. जिले में खनन का कार्य भी खूब होता है और निर्माण सामग्री ढोने में ओवरलोडिंग का खेल खेला जाता है. राजस्थान से आने-जाने के लिए भी दादरी से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में ओवरलोडिंग का खेल खूब चलता है. यहां अवैध वाहन भी खूब चलते हैं. पूर्व में भी कई ऐसे गिरोह पकड़े जा चुके हैं, जो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चेकिंग टीम की लोकेशन बताकर अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों को हटाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

सदर थाने के जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जीपीएस डिवाइस और सिम के आधार पर इसकी जांच की जा रही है कि इसे किसने लगाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit