भिवानी । भिवानी में 25 फरवरी से प्रदेशस्तरीय पशु मेले का आगाज हो गया है. इस मेले में हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से भी पशुपालक बढ़िया नस्ल के पशु लेकर पहुंचे हैं जो देखते ही बनते हैं. चरखी दादरी के हिन्दोख्ला धाम के महंत राकेश गिरी भी मेलें में नुकरा नस्ल का मंगल नाम का घोड़ा लेकर पहुंचे हैं, जो मेलें में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. घोड़े पालने के शौकीनों ने मंगल की कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपए तक लगा दी थी लेकिन महंत राकेश गिरी ने बेचने से मना कर दिया.
नुकरा नस्ल के घोड़े पूरी तरह होते हैं सफेद
महंत राकेश गिरी ने बताया कि घोड़ा पूरी तरह से सफेद हैं और इसके शरीर पर कोई भी धब्बा नहीं है. महंत ने बताया कि उन्होंने दो माह के इस घोड़े को बेरी मेलें से करीब 70 हजार में खरीदा था. उन्होंने इसका पालन-पोषण किया है और अब ये तीन साल का हो चुका है. पूरी तरह से सफेद इस घोड़े की खूबसूरती हर किसी के मन को मोह रहीं हैं.
घोड़े रखने के शौकीन दादरी जिलें के गांव हसास कलां निवासी प्यारेलाल ने इस घोड़े को खरीदने की इच्छा जताई और घोड़े की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए लगा दी. इसके अलावा अलखपुरा निवासी राजबीर भी इस घोड़े की एक करोड़ रुपए कीमत देने को तैयार थे लेकिन महंत ने बेचने से साफ इंकार कर दिया.
घोड़े की मांग ज्यादा है
महंत राकेश गिरी ने बताया कि घोड़ा अपनी चाल से हर किसी को प्रभावित करता है. पूरा सफेद रंग होने के कारण इसकी सुंदरता लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. भारतीय नस्ल होने के कारण इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है.
मंगल घोड़े की खुराक के बारे में बताते हुए महंत राकेश गिरी ने कहा कि यह हर रोज 10 किलोग्राम देशी गाय का दूध पीता है. इसके साथ ही हर रोज आठ किलोग्राम अनाज और देशी घी का चूरमा खाने को दिया जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!