फसल नुकसान मुआवजा: किसान ऐसे चेक करें खाते में पैसा आया या नहीं, यहां देखें लिस्ट

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों में हुएं नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा राशि बांटने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में जिन किसानों की विशेष गिरदावरी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

KISAN 2

हरियाणा सरकार ने खरीफ-2021 में किसानों को बारिश और ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा वितरण का काम शुरू कर दिया है. सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 28 फरवरी 2022 तक मुआवजा वितरण प्रकिया को पूरा किया जाएं. आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको फसल बीमा योजना हरियाणा के तहत मुआवजा राशि वितरण की जानकारी दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

कैसे चेक करें खाते में मुआवजा का पैसा आया या नहीं

• इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर पता करना होगा, या फिर आप घर बैठे बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी लें सकते हैं.

• आपके बैंक खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें. सरकार जब भी इस तरह के फंड ट्रांसफर करती है तो मोबाइल पर मैसेज आता है. इससे पता चल जाएगा कि पैसा क्रेडिट हुआ है या नहीं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

• अगर बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें, ताकि खाते से संबंधित जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो सके.

• यदि बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाएं जहां आपका अकाउंट चल रहा है. वहां आपको बता दिया जाएगा कि आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए है या नहीं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

• आप चाहें तो अपने पासबुक की एंट्री करा कर भी जान सकते हैं. एंट्री में दिख जाएगा कि मुआवजा का पैसा आया है या नहीं.

• मोबाइल में अगर Google Pay, Paytm जैसी ऐप हैं तो उससे भी बैंक का खाता चेक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit