एकदम नए लुक में लॉन्च हुई Maruti WagonR, जानिये क़ीमत और फीचर

नई दिल्ली । देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति WagonR का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो गया है. बता दें कि हाल ही में इस गाड़ी की फोटो और डिटेल्स भी लीक हुई थी, अब पूरी तरह से इस कार से पर्दा उठ चुका है. इस कार में इंटीरियर से लेकर कई एक्सटीरियर तक बड़े बदलाव किए गए हैं.

wagnor

बदले लूक में नजर आई वैगनार

बता दे कि नई मारुति WagonR facelift में कंपनी ने नया इंजन दिया है जो 1.0 लीटर के सीरीज ड्यूल जेट और ड्यूल वीवीटी इंजन के साथ आती है. इसमें 1.2 लीटर के इंजन का ऑप्शंस भी उपलब्ध है. वहीं कंपनी ने इसे फैक्ट्री फिट सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया है. इसमें आपको पहले से ज्यादा माइलेज भी मिलता है. कंपनी का दावा है कि नई मारुति WagonR facelift में 25.19 मीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा. कंपनी ने इसके लुक में भी काफी बदलाव किया है. नई ड्यूलटोन कलर स्कीम में इसे मार्केट में उतारा गया है.

इतनी क़ीमत की है नई मारुति वैगनआर

इसमें ब्लैक रुफ के साथ दो कलर ऑप्शन Gallant Red और Magma Grey मिलते हैं. वही इंटीरियर को ड्यूल टोन टच दिया गया है. अबकी बार कंपनी ने वैगनार में सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया है. गाड़ी में ड्यूल एयरबैग मिलेंगे, जो अब जरूरी हो गए हैं. वही रियल पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक आदि फीचर्स दिए गए हैं. नई मारुति  वैगनार की क़ीमत 5.39 लाख रूपये से शुरू होती है जो 7.10 लाख रूपये तक है. इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit