हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, जाने क्या फिर है बारिश और ओलावृष्टि की संभावना ?

चंडीगढ़ । हरियाणा में मौसम कुछ दिनों से लगातार बदलता नजर आ रहा है, आलम यह है कि मौसम बदलने की वजह से अब फिर से कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है.  नहीं पश्चिमी विश्वोभों ने किसानों की चिंता फिर से बढ़ा दी है, क्योंकि बारिशों ने ओलावृष्टि से किसानों की फसल को खराब करने का काम किया है. बता दें कि हरियाणा में 25 जनवरी को मौसम ने करवट ली.जिस वजह से हरियाणा के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली.मौसम में बदलाव के चलते रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिन के तापमान पर भी मामूली असर देखा जा सकता है. शनिवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

weather barish

किसान क्या कहते हैं

पूर्व में चली तेज हवाओं के कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है. किसानों की दृष्टि से गेहूं की फसल पर बूंदाबांदी से कोई असर नहीं है. बल्कि तापमान में अचानक वृद्धि में कमी आएगी, जो फसलों के लिए अच्छा है. दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. अगर मौसम बदलता है तो संभवत: तापमान फिर से संतुलित हो जाएगा. मगर फिर से ओलावृष्टि होती है तो इसका नुकसान ज्यादा देखने को मिलेगाा.

वर्तमान सक्रिय मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को हरियाणा और एनसीआर-दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई. रविवार 27 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना है. मौसम के प्रभाव से कई जगहों पर महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और गुड़गांव और एनसीआर दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी ओलावृष्टि हुई और खेतों में फसल बर्बाद हो गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

अभी भी है खतरा

अभी मौसम का असर हरियाणा और दिल्ली एनसीआर पर बना हुआ है. रविवार 27 फरवरी की शाम तक यह मौसम तंत्र आगे निकल जाएगा. हरियाणा के उत्तर पूर्वी जिलों के साथ-साथ मध्य हरियाणा के जिले भी खतरे में हैं. रविवार की सुबह यहां बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है. जबकि हरियाणा के दक्षिण पश्चिमी जिलों में सीमित स्थानों पर ही छिटपुट हल्की बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

दिल्ली एनसीआर में है पश्चिमी विश्वोभ का अभी प्रभाव

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी चंद्रमोहन ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर है. अभी नए बादलों का बनना जारी है और रविवार को भी सीमित स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. यानी कि हरियाणा में मौसम बदलता रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को अभी कुछ दिनों तक मिलेगा, क्योंकि नए बादलों के बनने की वजह से मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है, जिस वजह से अभी कुछ भी कहना एकदम से ठीक नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit