यूक्रेन में फंसी हरियाणा की बेटी ने घर लौटने से किया इनकार, जानें वजह

नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच वार शुरू हो गई है. इस बीच भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को बाहर निकाल सके. जहां एक ओर स्टूडेंट भारत सरकार से उन्हें जल्द से जल्द निकालने की उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणा के एक बेटी ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है. हालांकि अन्य विद्यार्थियों की तरह उसे भी भारत लौटने का मौका मिला था मगर वह वापस लौटने के लिए तैयार नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

yukren

भारत की यह छात्रा यूक्रेन में किराए के घर में रहती है. उसके मकान मालिक ने अपने देश की रक्षा के लिए हथियार उठाने का फैसला किया है वहीं उनकी पत्नी और 3 बच्चे वो अपने पीछे छोड़ कर गए हैं. हरियाणा की नेहा ने यह फैसला किया है कि वह वहां रुकेगी और उनकी रक्षा करेगी वह किसी भी हालत में उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगी.सूत्रों से पता चला है कि उसने अपने घर में बात करते हुए यह कहा की चाहे मैं जिंदा रहूं या ना रहूं मगर इस हालत में मैं उन्हें अकेला नहीं छोडूंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने दोस्त से बात करते हुए नेहा ने यह कहा कि चारों ओर से यह धमाके की आवाज सुनाई दे रही है मगर हम अभी तक सुरक्षित हैं. नेहा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी जिसके बाद वहां हॉस्टल की सुविधा ना मिलने पर उसने किराए पर कमरा लिया था और वहां रहते हुए वह उन लोगों से घुलमिल गई. यूक्रेन और रसिया में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए उसे देश छोड़ने की सलाह भी दी गई मगर वह उसके लिए तैयार नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

नेहा की मां ने भारत सरकार की मदद से उसे वहां से निकालने के लिए कई तरह की कोशिशें की . आखिरकार उसे रोमानिया जाने का भी मौका मिला मगर उसने उससे भी इनकार कर दिया. अभी फिलहाल वो अपने मकान मालिक के परिवार के साथ एक बंकर में छुपी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit