किसानों पर दर्ज केसों को लेकर आई बड़ी खबर, हिसार पहुंचे DGP पीके अग्रवाल ने दी अहम जानकारी

हिसार । हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल रविवार को हिसार पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन में हिसार रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीजीपी हरियाणा ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों की घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को अपराधियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

kisan

किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि किसानों पर दर्ज ज्यादातर मुकदमे वापस हो चुके हैं और कुछ मामले ऐसे हैं जो कानूनी पेचीदगियों के कारण पेंडिंग हैं, इन केसों को भी बहुत जल्द निपटा लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

साइबर क्राइम पर पैनी नजर

मीडिया से बातचीत में डीजीपी हरियाणा ने बताया कि कोरोना काल में साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और आमजन के ऑनलाइन सिस्टम से जुड़ने पर साइबर क्राइम की घटनाएं भी उसी अनुपात में बढ़ी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों में साइबर थाने खोलें जा चुके हैं और बहुत जल्द प्रदेश के बाकी जिलों में भी साइबर थाने खोलें जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पुलिसकर्मियों के हित में किए जा रहे हैं काम

डीजीपी हरियाणा ने बताया कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए दो साल में एक बार पुलिस कर्मचारी का निःशुल्क हेल्थ चेकअप होगा. पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की समस्याओं को दूर करने के लिए काउंसलिंग डेस्क स्थापित किए गए हैं.

राणा रिश्वत मामले की जांच में काफी तथ्य जुटाए

डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि हिसार के पूर्व डीआईजी बलवान सिंह राणा पर लगें रिश्वत के आरोपों की जांच पुलिस महानिरीक्षक कर रहे हैं. उन्होंने खुलासा किया कि आईजी राकेश कुमार आर्य ने इस मामले में काफी तथ्य जुटाए हैं और जल्द ही वह अपनी जांच उन्हें सौंपेंगे, जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि हिसार के पूर्व डीआईजी बलवान सिंह राणा पर प्रदीप नेहरा नाम के एक कारोबारी ने 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप लगाएं थे जिसके बाद डीआईजी राणा का ट्रांसफर गुरुग्राम कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit