चंडीगढ़ । खट्टर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात को सिरे से नकार कर दिया है. साथ ही साथ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि कांग्रेस सरकार हरियाणा के जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री खट्टर ने यह कहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के मुद्दे उठाकर लोगों को भटका रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह भी कहा कि उन्हें सबसे पहले यह सवाल पूछना चाहिए कि पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने वाला कौन था.
राजस्थान में कर्मचारियों की मांग पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल किया गया है जिसके बाद हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र कुमार हुड्डा ने भी हरियाणा में से बहाल करने की मांग सरकार के आगे रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन की सभी जरूरतें उपलब्ध करवा रही है साथ ही यह भी कहा कि हरियाणा में इस तरह का कोई मुद्दा नहीं है यह कांग्रेस नेताओं की जनता को गुमराह करने की चाल है.
इसके अलावा यूक्रेन और रसिया वार क्राइसिस के बीच फंसे छात्रों को वापस लाने के बारे में भी मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि वह खुद ही इस मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं तथा केंद्र सरकार के निर्देशानुसार छात्रों को वहां से निकालने की पूर्णतः कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने करनाल जिले के मुंद्री गांव में बन रहे संस्कृत विद्यालय के निर्माण कार्य की भी जानकारी ली तथा कहा कि यह विद्यालय ना केवल संस्कृत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा बल्कि हमारी संस्कृति भी आगे की ओर बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!