नई दिल्ली । रेलवे (Indian Railway) यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. यदि आप होली (Holi) पर्व पर रेलवे का सफर करना चाहते हैं या फिर आपने टिकट बुक करा रखी है तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की है. इंडियन रेलवे एक मार्च से बड़ा बदलाव करने जा रही है.
बता दें कि सर्दी के मौसम में धुंध के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया था लेकिन होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन सभी ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने का फैसला लिया है. रेलवे एक मार्च से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू कर रहा है.
मौसम साफ होने और होली जैसे बड़े पर्व पर यात्रियों को किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है. रेलवे के इस कदम का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा.
इन ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू
• ट्रेन नंबर 14236/35 वाराणसी- बरेली एक्सप्रेस
• ट्रेन नंबर 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस
• ट्रेन नंबर 14003/04 नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस
• ट्रेन नंबर 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस
• छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस
लंबी दूरी वाली ट्रेनें
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, हरिहरनाथ एक्सप्रेस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!