अवैध शराब को लेकर पुलिस अलर्ट, आखिर हरियाणा पुलिस हरकत में

घरौंडा । सोनीपत व पानीपत के साथ- साथ कई अन्य जिलों में जहरीली शराब के कारण हर दिन बहुत से लोगों की मौत होने के बाद ,अब करनाल पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को अवैध खुर्दो व अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

Theka

एसपी गंगाराम पूनिया जी ने संवाददाताओं से की बातचीत में बताया कि शराब की अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने लगातार अपनी नजर बनाई हुई है. सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बेचने की कोई भी गतिविधि न हो रहीं हो. ऐसे में अगर फिर भी कोई अवैध शराब को लेता या बेचता पाया जाता है.  उसके खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही के आदेश दे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

एस पी ने घरौंडा थाना में किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया जी शनिवार के दिन घरौंडा थाना में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. एसपी ने पुलिस स्टेशन में पहुंच कर माल खाने, रिकॉर्ड रूम, कारागार, ऑफिसर रूम व थाना परिसर आदि का जायजा लिया था. एसपी द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

पेंडिंग पड़े केस का जल्द हो निपटान, दिए आदेश 

एसपी ने थाने के सभी जरूरी दस्तावेजों की भी जांच की. पुलिस कप्तान ने अपूर्ण पड़े सभी मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए. एसपी ने वहां पहुंचकर कहां की जितने भी मामले बिना किसी कारणवश अभी तक अधूरे पर पड़े हैं. उन मामलों की जल्द से जल्द जांच शुरू की जाए. उन मामलों का तुरंत समाधान ढूंढ कर निवारण किया जाए. इस से जितने भी पीड़ित लोग हैं, उनको सही समय पर न्याय मिल सकेगा और मामलों का कोर्ट में ट्रायल भी शुरू हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

एस पी गंगा राम पूनिया की पत्रकारों से हुई बातचीत

निरीक्षण के बाद एसपी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में अपनी कई बातें सांझा की. इलाके में अवैध शराब की गतिविधियों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए एस पी गंगा राम पूनिया ने कहा की अवैध शराब की बिक्री व बनाने को लेकर पुलिस पहले भी बहुत बार सख्ती दिखा चुकी है और आगे भी इस पर नकेल कसी जाएगी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ हमेशा से ही प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाती है. थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे एक्साइज,एन डी पी एस जैसे मामलों में ठोस कार्रवाई करें. इसके साथ ही इलाक़े में कानून व्यवस्था को बनाए रखें व जो भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों तक पहुंचता है, उनकी अच्छी तरह से सुनवाई करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit