जॉब डेस्क । भारत संचार निगम लिमिटेड हरियाणा द्वारा अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्तियां मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन भेज सकते है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन भेजने से पहले वह योग्यता मापदंडों को माप ले तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजे. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन भेजने का पता, आवेदन का माध्यम सभी आगे दी गई है, अतः पोस्ट को आखिर तक पढ़े.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)
आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)
इन पदों के लिए आवेदन 22 फरवरी 2022 से शुरू हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)
आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.
दस्तावेज तथा सर्टिफिकेट सत्यापन ( Certificate And Documents Verification )
आवेदकों के दस्तावेज तथा सर्टिफिकेट सत्यापन की प्रक्रिया 26 मार्च 2022 को की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होने की तिथि ( Declaration Of Selection List)
चयनित हुए उम्मीदवारों की सूची कब 31 मार्च 2022 को जारी की जाएगी.
कुल पद ( Total Post)
कुल 27 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
पदों का विवरण ( Explaination Of Posts)
- अंबाला – 4 पद
- फरीदाबाद- 3 पद
- गुड़गांव – 3 पद
- हिसार- 4 पद
- करनाल- 4 पद
- रेवाड़ी – 3 पद
- रोहतक – 6 पद
आयु सीमा ( Age limits)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले आवेदकों के लिए न्यूनतम सीमा 16 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
Age Relaxation – SC/ST/OBC/PH /PWD उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क ( Application fee)
किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है अर्थात या भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.
शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details)
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार AICTE अथवा GOI से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा पास होने चाहिए.
आवेदन कैसे करें ( How To Apply)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भेजने होंगे.
जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय वेब पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कर रखी है तथा जिनके पास अपने लॉगइन डीटेल्स है ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद एस्टेब्लिशमेंट रिक्वेस्ट मैन्यू पर क्लिक करें.
- Find Establishment पर क्लिक करें.
- Resume तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- Establishment Name का चयन करें.
- BA Establishment Name टाइप करें तथा इसे सर्च करें.
- Apply पर क्लिक करें.
वह उम्मीदवार जिन्होंने राष्ट्रीय में पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर रखी.
- सबसे पहले www.mhrdnats.gov.in पर जाएं.
- Enroll पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह भरे.
- प्रत्येक स्टूडेंट के लिए अलग-अलग इनरोलमेंट नंबर दिए जाएंगे.
- उम्मीदवार कम से कम 1 दिन के लिए इनरोलमेंट वेरीफिकेशन के लिए इंतजार करें. यह पूरा होने के बाद उम्मीदवार है आगे के चरणों को पूरा करें.
- सबसे पहले लॉगिन करें
- लॉग इन करने के बाद एस्टेब्लिशमेंट रिक्वेस्ट मैन्यू पर क्लिक करें.
- Find Establishment पर क्लिक करें.
- Resume तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- Establishment Name का चयन करें.
- BA Establishment Name टाइप करें तथा इसे सर्च करें.
- Apply पर क्लिक करें.
कार्यस्थल ( Job Location)
चयनित उम्मीदवारों को हरियाणा के दिए गए 7 जिलों में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
- सबसे पहले आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा.
- इन्हीं चरणों के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा.
आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents attached with application form)
- आधार कार्ड
- शिक्षा व व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र
- जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
वेतन ( Salary)
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 8000/ रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें.