करनाल । अनाज मंडी में लगभग 28 हजार 724 कि्वंटल पी आर धान के नकली गेट पास बनवाने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन सचिव सहित अन्य आठ लोगों पर केस अंकित किया गया है. एस डी एम की ओर से की गई परीक्षा के पश्चात डी सी के आदेश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर समीर वशिष्ठ जी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
दर्ज़ हुई शिकायत
पुलिस का मानना है कि संपूर्ण मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए. उसके पश्चात् ही आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी. खरीद एजेंसी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर समीर वशिष्ठ जी की ओर से सिटी थाना में मामले की शिकायत दे दी गई है. उनका कहना है कि 3 नवंबर को करनाल के एसडीएम ने मंडी में ऑनलाइन माध्यम द्वारा गेट पास जारी करने के संदर्भ में निरीक्षण किया गया था.
करनाल अनाज मंडी में हुआ धान का फर्जीवाड़ा
इसमें उनके अनुसार पाया गया कि करनाल अनाज मंडी में धान तो पहुंचा ही नहीं अपितु धान के बिना ही 294 ऑनलाइन गेट पास यानी कि लगभग 28 हजार 724 कि्वंटल धान के लिए जारी किए गए है. इस मामले में एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्राइवेट कर्मचारी विनोद, गेट नंबर एक पर काम करने वाले सन्नी, तुषार, बलबीर, प्रिंस और निखिल, अंकुश, अमित गेट नंबर तीन पर, तत्कालीन सचिव सुंदर सिंह द्वारा ही लगाए गए थे.
फर्जी तरीके से, ऑनलाइन जारी हुए गेट पास
इन सभी ने आई डी पासवर्ड का गलत प्रकार से इस्तेमाल करते हुए फर्जी तरीके से ऑनलाइन माध्यम से गेट पास जारी किए थे. इन सभी के खिलाफ केस अंकित करके प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की मांग की गई है. प्रशासन द्वारा की गई जांच में यह भी सामने निकल कर आया है कि गेट पास फर्जी होने के संदेह में खरीद एजेंसी की ओर से उक्त धान खरीदा ही नहीं गया है.
तत्कालीन सचिव सुंदर सिंह ने अपना पक्ष रखने की जाहिर की मांग
अनाज मंडी के तत्कालीन सचिव सुंदर सिंह ने अपना पक्ष सामने रखते हुए, संवादाताओं से कहा कि सीजन के दौरान वह बीमार हो गए थे. तत्काल में ही उनका दिल्ली में ऑप्रेशन हुआ है. जब तक वे ऑफिस में थे, उनकी मौजूदगी में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वह जांच के समय सभी विशेष तथ्यों को सामने रखेंगे. जांच टीम को उनकी तरफ़ से पूरा सहयोग रहेगा. सरकार की ओर से उन्हे इस कार्य के लिए कार्यरत किया गया था. मेरी ओर से कोई भी गलत काम नहीं किया गया है. प्रशासन से विनती है कि इस मामले की पूरी जांच कराई जाए और विशेष रूप से मुझे अपनी बात रखने का मौका भी दिया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!