पंचकूला । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में ट्वीट जारी करते हुए अपना 2 दिन पहले दिया गया फैसला वापस ले लिया गया है .गौरतलब है कि उन्होंने दीवाली के अवसर पर पटाखों के बेचने व खरीदने पर अंकुश लगाया था. जो कि प्रदूषण को देखते हुए एवं कोरोनावायरस की बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया गया था, परंतु उन्होंने अभी ट्वीट करते हुए अपने फैसले में बदलाव किया है.
एवं बताया है कि दीवाली के अवसर पर 2 घंटे तक पटाखे बेचने व खरीदने की छूट रहेगी .हालांकि इसमें एनजीटी के सभी आदेशों की अनुपालना की जाएगी. एक ,दो अन्य राज्यों ने भी इस दौरान पटाखों पर नियंत्रित छूट दी है.
चिंताजनक बात यह है कि एकतरफ जहां प्रदूषण की मात्रा बहुत अधिक एवं कोरोना संक्रमण अनियंत्रित गति से बढ़ रहा है, ऐसे में यह फैसला कहीं फिर से मरीजों व बच्चों तथा वृद्धों के लिए खतरनाक साबित न हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!