हरियाणा के किसानों को इस दिन मिलेगा मुआवजा, सीएम खट्टर ने समझाया पूरा समीकरण

चंडीगढ़ । प्रश्नकाल के दौरान हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में सदन में किसानों को उनकी जलभराव बेमौसमी बारिश और कीट हमलों से नुकसान हुई फसलों की मुआवजा राशि जारी ना होने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मुद्दा विधायक बलराज कुंदर ने उठाया था. जिसका कांग्रेसी विधायकों ने भी जमकर समर्थन किया.

CM

यही नहीं विधायक ने अपना पक्ष रखने के लिए पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंच गए.इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हाल ही में प्रदेश के कुल जिलों में ओलावृष्टि के कारण रवी 2020- 2021 की फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का काम आरंभ हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

बता दें कि मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात से भी अवगत कराया है कि प्रदेश में रवी फसलों की जनरल गिरदावरी का काम 28 फरवरी तक किया जाता है, अभी हाल ही में 25 व 26 फरवरी को ओलावृष्टि हुई है इसलिए विशेष गिरदावरी मार्च में की जाएगी जैसे ही विशेष गिरदावरी पूरी हो जाएगी मुआवजा सीधा किसानों के खातों में डाल दिया जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि धान, कपास बाजार जैसी खरीफ फसल 2020-2021 के मुआवजे की राशि वितरित की जा रही है.

29 कॉलोनियों पर प्रस्ताव आने पर नियमित होने पर होगा विचार

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि जींद शहर की 6 कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है शेष 29 कॉलोनियों के प्रस्ताव आने पर नियमितीकरण पर विचार किया जाएगा उन्होंने यह जानकारी विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मीणा के सवाल के जवाब में दी मीणा ने चीनी शहर के 35 कॉलोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव को लेकर जानकारी मांगी थी जिस पर मंत्री ने कहा कि नगर परिषद से 35 कॉलोनियों के नियमितीकरण को लेकर कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है नगर परिषद से प्रस्ताव मिलते संशोधन हरियाणा नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्रों संशोधित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

Gohana-rohtak राजमार्ग पर ड्रेन की एक माह के भीतर करवाई जाएगी सफाई

डिप्टी सीएम ने बलवीर सिंह के सवाल पर सदन को दिया है आश्वासन, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव इसराना से गुजरने वाले gohana-rohtak राजमार्ग पर रुके पानी की निकासी को लेकर विधायक बलवीर सिंह की तरफ से पूछे गए सवाल की जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में आता है इसलिए उक्त समस्या बारे प्राधिकरण को समाधान करने के लिए लोड किया गया है उन्होंने आश्वासन दिया कि निकासी के लिए सरकार द्वारा ड्रेन की ब्लॉकेज को ठीक करवाया जाएगा और एक माह में ड्रेन की सफाई करवाई जाएगी.सरकार द्वारा में प्रदेश की पहली देवीलाल मॉडल कॉलोनी बनाई जा रही है जो ग्रामीण क्षेत्र में एक उत्कृष्ट विकास साबित होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit