CBSE: 10वीं और 12वीं के एग्जाम शेड्यूल में हो सकता है बड़ा बदलाव, जाने

पंचकुला ।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यानी  Central Board of Secondary Education ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परिक्षाओं को 2021 से पहले आयोजित करवाने का निर्णय ले लिया है. हालांकि, बोर्ड के द्वारा ऐसा लेने के पीछे मुख्य कारण केवल NEET, JEE जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित कराना है.

CBSE

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट और जेईई जैसी अन्य परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए बोर्ड 2021 से पहले ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं संपूर्ण रूप से जल्द  आयोजित करा सकता है. दरअसल अभी इस विषय के बारे में बोर्ड की तरफ से किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. किन्तु माना जा रहा है कि 2021 से पहले CBSE के बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

समय से पहले किया जा रहा है, इस बार CBSE परिक्षाओं का आयोजन

सूत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है दावा है कि  CBSE ने 2021 से पूर्व 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं को संपूर्ण रूप से पूर्ण कराने की प्रक्रिया को दुरुस्त कर दिया है. बोर्ड की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट और परीक्षा फॉर्म (LOC) की प्रक्रिया को भी अंतिम चरण तक पहुंचा दिया गया है. CBSE से संबद्ध सभी स्कूलों की कक्षाओं में पाठ्यक्रमों को समय पर पूरा करने के लिए लगातार संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

सभी शिक्षक बोर्ड के आदेश के अनुसार अपने -अपने विषय के पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि, इस वर्ष परिक्षाओं का आयोजन उम्मीद से पहले किया जा रहा है. स्कूलों को जल्द पूरे पाठ्यक्रम को पूर्णतः करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!


exit