Alto गाड़ी और ढाई लाख नकदी की मांग ने रोकें एक और लड़की के फेरे, दुल्हे व उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज

पलवल । हरियाणा में दहेज रुपी दानव ने फिर से एक लड़की के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बता दें कि पलवल क्षेत्र के कैलाश नगर में दहेज में Alto कार और नकद कैश की डिमांड पूरी न होने पर सोहना से आई बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. कैंप थाना पुलिस ने दुल्हन के पिता की शिकायत पर दुल्हे व उसके पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

SADHI

बिना फेरे लिए लौट गई बारात

पलवल के कैलाश नगर निवासी शिव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी सोहना की रविदास कालोनी निवासी धर्मपाल के बेटे अमित से तय हुई थी. 12 फरवरी को बारात उनके निवास स्थान पर पहुंची, जिसकी खातिरदारी में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन ऐन वक्त पर वरपक्ष के लोगों ने दहेज में Alto कार और ढाई लाख रुपए नकदी की मांग की. उन्होंने वरपक्ष की मांग को पूरा करने में असमर्थता जाहिर की तो वरपक्ष के लोगों ने उनसे मारपीट की और विवाह से इंकार करते हुए बारात वापस ले गए.

पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. जांच के आधार पर जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit