IPL 2022: 26 मार्च से बजेगा IPL का बिगुल, पहले मैच में चेन्नई के सामने होगी ये टीम

नई दिल्ली । क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का इस महीने यानि 26 मार्च से आगाज हो रहा है. पहले मैच में गत आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super King’s) व कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीम एक-दूसरे के सामने होगी.

IPL 2021 NEWS HINDI

आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2022 के लीग का आखिरी मुकाबला 22 मई को 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा. लीग के इस आखिरी मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) की टीम एक-दूसरे के सामने होगी.

इस बार आईपीएल 2022 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. यानि वह दिन जब एक ही दिन में दो मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2022 के ज्यादातर मैच शाम 7:30 से खेलें जाएंगे. जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. Play-off मुकाबलों के लिए शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई 2022 को खेला जाएगा.

कहां-कहां होंगे मुकाबले

आईपीएल 2022 के मैचों के आयोजन स्थल की बात की जाए तो इस बार होने वाले लीग के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे में खेलें जाएंगे. मुंबई में 55 मैच खेले जाएंगे जबकि पुणे में 15 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इस बार मुंबई के वॉनखेड़े में 20, सीसीआई में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे के MCA स्टेडियम में 15 मैचों का आयोजन किया जाएगा. कुल मिलाकर आईपीएल का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit