CBSE: JNVST 2020 परीक्षा सफलतापूर्वक हुई संपन्न, 1.16 लाख परीक्षार्थियों ने लिया भाग

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा 7 नवंबर 2020 को जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट JNVST के दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस JNVST की परीक्षा में 1.6 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया. CBSE के अनुसार इस वर्ष टोटल 116679 परीक्षार्थियों ने JNVST प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है.

JNV

यह परीक्षाएं पूरे देश के 579 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई. CBSE ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि JNVST सिलेक्शन परीक्षा (विंटर बाउंड) 7 नवंबर 2020 को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

CBSE बोर्ड ने कहा है कि कोरोना काल में इन परीक्षाओं को करवाना उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन CBSE बोर्ड ने सही से प्लानिंग की और परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने में सफल रही. CBSE बोर्ड ने कहा कि यह है JNVST प्रवेश परीक्षा CBSE कंपार्टमेंट में परीक्षा के पश्चात दूसरी बड़ी परीक्षा है इसे CBSE बोर्ड द्वारा कोरोना काल के दौरान सफलतापूर्वक सम्पन्न करा लिया गया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

 

CBSE बोर्ड और नवोदय विद्यालय समिति के बीच हुआ समझौता

बता दें कि JNVST एक गैर मौखिक प्रवेश परीक्षा है. CBSE बोर्ड ने हर संभव प्रयास किया है कि गांव के होनहार विद्यार्थी भी बिना किसी परेशानी के इस प्रेवेश परीक्षा को पास कर सके. CBSE बोर्ड और नवोदय विद्यालय समिति के बीच एक समझौता हुआ था. इसके अनुसार प्रवेश परीक्षा की पूरी तैयारी CBSE बोर्ड द्वारा की गई. CBSE बोर्ड ने ही इन परीक्षाओं को आयोजित करवाया. JNVST प्रवेश परीक्षा पेपर पेन व ओएमआर शीट पर आधारित प्रवेश परीक्षा है. इसके माध्यम से विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालयों में छठी कक्षा में एडमिशन दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit