भिवानी | अपने दमदार पंचों की बदौलत मुक्केबाजी में दुनिया भर में प्रसिद्ध और देश के लिए ओलम्पिक मेडल जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. विजेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है. भिवानी जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कई मुद्दों को लेकर हरियाणा सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बेरोजगारी और किसानों की बदहाली को लेकर हरियाणा की गठबंधन सरकार को घेरने का काम किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में पहले स्थान पर काबिज है. ऐसी कोई भर्ती नहीं है जिसका पेपर लीक न हुआ हो. उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं में फौज में भर्ती होने का अलग ही जज्बा है लेकिन पिछले लंबे समय से फौज की भर्ती तक बंद हैं.
विजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार कोरोना महामारी के नाम पर अपनी नाकामी छिपाकर देश को गुमराह कर रही है. 10 मार्च को घोषित होने वाले पांच राज्यों के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है. बीजेपी सभी राज्यों में चुनाव हार रही है.
भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दिए संकेत
विजेन्द्र सिंह ने कहा कि 10 मार्च के बाद देश की राजनीति में बहुत कुछ बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि 2024 में वो चुनावी मैदान में होंगे और लोकसभा चुनाव के लिए अपनी ताल ठोकेंगे. विजेन्द्र सिंह ने कहा कि वे किस जगह से चुनाव लडेंगे, इसका फैसला पार्टी और जनता करेगी. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए.
बता दें कि मुक्केबाजी में देश को मेडल जीता चुके मुक्केबाज विजेंदर सिंह इससे पहले कांग्रेस की टिकट पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. विजेन्द्र सिंह अपनी बीमार नानी से मिलने जा रहें थे और इस दौरान वो अपने पैतृक गांव में रुके थे. यहां वो ग्रामीणों से मिलें और भविष्य की राजनीति के लिए ग्रामीणों के साथ गुफ्तगू करते हुए दिखाई दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!