सीएम खट्टर ने बजट में महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देगी सरकार

चंडीगढ़ । कहते हैं इस दुनिया में औरत के लिए आज के दिन कोई भी काम असंभव नहीं है. घर की जिम्मेदारियों को निभाना हो या फिर घर के खर्च उठाने के लिए नौकरी करना, सभी को औरत बखुबी से निभा रही हैं. पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो औरतें केवल घर तक ही सीमित नहीं है बल्कि उसकी पहचान एक उद्यमी के रुप में भी होने लगी है. केन्द्र सरकार भी महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं क्रियान्वित कर महिलाओं की मदद कर रही है, जिससे वो अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकें.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

haryana cm

इसी दिशा में हरियाणा प्रदेश की बात की जाए तो यहां भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं धरातल पर काम कर रही है और बिजनेस की शुरुआत के लिए हरियाणा सरकार ने महिला दिवस के मौके पर विधानसभा के बजट सत्र में महिलाओं के लिए एक खास योजना का ऐलान कर उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया है. इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने की इच्छुक महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा के पटल पर राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा करने के साथ महिलाओं के लिए भी कई स्कीमों की घोषणा की. इनमें से एक खास स्कीम उन महिलाओं के लिए है जो किसी भी व्यापार में उद्यमी बनना चाहती है.

क्या है यह स्कीम

महिला दिवस के अवसर पर राज्य का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना लांच की हैं. इस योजना के तहत जिन महिलाओं की आय 5 लाख रुपए से कम हैं और वो व्यापार शुरू करना चाहती है तो इसके लिए उनको तीन लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा. महिला दिवस के अवसर पर सीएम खट्टर द्वारा लांच की गई यह योजना महिलाओं के लिए निश्चित तौर पर किसी तोहफे से कम नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit