नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, 4 से 12 जून तक होगा CET

चंडीगढ़ । जो भी युवा ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियों के इंतजार में है उनके लिए यह बड़ी खबर साबित होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए कॉमन एबिलिटी टेस्ट (CET) 4 से 12 जून के बीच हो सकता है. इ परीक्षा के आयोजन की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नेशनल टेस्ट एजेंसी ने ली है. ग्रुप सी के लिए 4 से 6 जून जबकि ग्रुप डी के लिए 10 से 12 जून तक परीक्षा संभावित है. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख तय करने के लिए अंतिम रूप देने के लिए फैसला एनडीए और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की बैठक के बाद ही लिया जाएगा.

परीक्षाओं का शेड्यूल फाइनल होने के बाद अधिकारिक घोषणा की जाएगी . सीईटी के वन टाइम पोर्टल पर अब तक 8,95,723 आवेदन आये है.8,60,774 युवा रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सरकारी खजाने में 32.27 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करा चुके हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं सीईटी की परीक्षा मैथ्स पास होने के बाद मेरिट सूची में आने वाले उम्मीदवारों को विभाग की जरूरत के अनुसार नियुक्ति दी जाएगी. ग्रुप सी के पदों के लिए 60 की मेरिट सूची में आए युवाओं को सबंधित पद के लिए तय लिखित परीक्षा देनी होगी. बाद में विभाग जरूरत अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

परीक्षा की जिम्मेदारी NTA को

परीक्षा का आयोजन करना हरियाणा कर्मचारी विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है क्योंकि पेपर लीक होने के कारण 2 भर्तियां रद्द करनी पड़ी. लेकिन अबकी बार सीईटी परीक्षा का जिम्मा नेशनल टेस्ट एजेंसी ने लिया है. इस परीक्षा का आयोजन करना सरकार और टेस्ट एजेंसी दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. पेपर लीक होने के कारण ही ग्राम सचिव और कॉन्स्टेबल की भर्ती रद्द करनी पड़ी थी. इसके अतिरिक्त भी पांच से ज्यादा भर्तियों के पेपर लीक हो गए लेकिन सरकार ने इन्हे लीक नहीं माना.सरकार द्वारा 9376 पदों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद भर्तियां रद्द कर दी. इसमें 12 लाख युवा आवेदन कर चुके थे.

यह भी पढ़े -  Jhajjar Court Jobs: डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज झज्जर में आई चपरासी के पदों पर भर्ती, 8वीं पास करें आवेदन

 रद्द भर्तियों के आवेदकों को मिलेगी उम्र में छूट 15 दिन खुलेगा पोर्टल

एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने बयान दिया है कि सीईटी को ध्यान में रखते हुए भर्ती रद्द की थी. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को आयु में कुछ छूट भी मिलेगी. बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जो उम्र निकल जाने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे. ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह पोर्टल 15 दिन खुलेगा. उन पर भी वही मापदंड रहेगा जो पहले था. ऐसा माना जा रहा है कि सीईटी की परीक्षा के बाद भर्तियों की प्रक्रिया काफी तेजी से चलेगी. 31 मार्च 2023 तक ग्रुप सी ग्रुप डी और अन्य कई भर्तियां होनी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

सब इंस्पेक्टर के 1165 पदों पर जॉइनिंग के लिए डीजीपी को लिखा पत्र

1165 एसआई की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में जिन युवाओं का चयन हुआ है उनका फिंगरप्रिंट 3 मार्च को पंचकूला में लिए गए थे. इस दौरान 39 फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए. इन युवाओं में 34 पुरुष तथा 5 महिलाएं शामिल है, जबकि 19 उम्मीदवार अनुपस्थित थे. अनुपस्थित उम्मीदवारों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं थी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन्हें 5 मार्च को दोबारा मौका दिया जाएगा. साथ ही साथ वीडियो और फिंगरप्रिंट की जांच भी होगी ताकि सच्चाई सामने आ सके. बाकी चयनित उम्मीदवारों ने जॉइनिंग के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit