करनाल । हरियाणा के करनाल जिलें में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बेहद ही अशोभनीय हरकत को अंजाम दिया गया है. यहां जिलें के प्रेम नगर में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब कुछ बाइक सवार अज्ञात युवकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर पथराव कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार देर रात मोनू और सचिन नामक दो सुरक्षाकर्मियों की सीएम आवास पर बतौर गार्द ड्यूटी थी. देर रात अचानक से बाइक सवार 5-6 युवकों ने सीएम आवास पर ईंटें फैंकना शुरू कर दिया. यह देखते ही सुरक्षाकर्मी सचिन तुरंत दीवार कूदकर बाहर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो लोग बाइक से फरार होने में कामयाब रहे.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना रामनगर एसएचओ किरण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक की गई. इस अशोभनीय हरकत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई और रोष प्रकट किया. लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर इस तरह की अशोभनीय हरकत करना बेहद ही शर्मनाक है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.
सुरक्षाकर्मी सचिन ने बताया कि जब वह दीवार से कूदकर बाहर आया तो देखा कि बाइक पर एक-एक युवक सवार था जबकि बाकी युवक पत्थरबाजी कर रहे थे. मैंने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भाग निकले. वहीं इस मामले को लेकर एसएचओ थाना रामनगर ने कहा कि शहर में नाकेबंदी की गई है और आरोपियों की पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!