हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

चंडीगढ़ । हरियाणा शिक्षा बोर्ड  (HBSE) ने दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं स्व-पुस्तक और ओपन स्कूल परीक्षाएं मार्च में होने वाली 4 से 9 मई तक उम्मीदवारों की व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित होगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक (शैक्षिक) स्व-शिक्षक एवं मुक्त विद्यालय अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा एक ही विद्यालय में प्रात 09 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी ,जहां उम्मीदवार लिखित परीक्षा देंगे.

HBSE

प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति बोर्ड कार्यालय द्वारा की जाएगी. ड्यूटी की सूचना बाहरी परीक्षकों और पर्यवेक्षकों को संबंधित स्कूलों के एसएमएस और स्कूल लॉग इन आईडी पर भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन भरने और ग्रुप फोटो अपलोड करने के लिए सभी स्कूल प्रमुख बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं. छात्र और शिक्षक इन परीक्षाओं के संबंध में सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें और उन्हें सुचारू रूप से संचालित करें.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 11वीं कक्षा के दो विषयों की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 11वीं कक्षा की 1 अप्रैल को होने वाली रसायन विज्ञान, लेखा, लोक प्रशासन की परीक्षा 5 अप्रैल को स्कूल स्तर पर ली जाएगी. 5 अप्रैल को ललित कला (सभी विकल्प) की परीक्षा 1 अप्रैल को होगी. संशोधित तिथि पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ज्ञात हो कि कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलेंगी.शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी.ह यानी कि अब जो परीक्षाएं 1 अप्रैल को होनी थी वह 5 अप्रैल को होगी और जो परीक्षा 5 अप्रैल को होनी थी वह 1 अप्रैल को होगी, इस बात को शिक्षा बोर्ड द्वारा क्लियर कर दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर सभी अहम जानकारियां उपलब्ध करवा दी है, साथ ही अगर किसी छात्र का फॉर्म गलत तरीके से भरा जाता है तो इसका खामियाजा छात्र को भुगतना पड़ सकता है.इसलिए वेबसाइट में जानकारी भरते वक्त किसी भी तरह की अनदेखी ना करें, अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जानकारी भरते वक्त विवेक से काम जरूर लें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit