पानीपत । हरियाणा बिजली निगम की ओर से किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. बिजली निगम ने राज्य सरकार की विशेष योजना के तहत साल 2014 से 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन लेने से वंचित रहें किसानों को एक और मौका देने का अवसर दिया है. बिजली निगम के निदेशालय ने पत्र जारी कर कहा है कि किसान सिक्योरिटी फीस जमा करवाने के बाद कनेक्शन ले सकते हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने साल 2018 में सूबे के कई जिलों में पानी की कमी के चलते डार्क जोन में आने के कारण कनेक्शन देने बंद कर दिए थे. अब बिजली निगम ने उस समय आवेदन करने वाले किसानों को राहत प्रदान करते हुए फिर से सिक्योरिटी फीस जमा करवाने की स्थिति में कनेक्शन देने का फैसला लिया है. बता दें कि बिजली निगम द्वारा यह फैसला किसी एक जिलें के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए लिया गया है.
नोटिस भेजकर दी जा रही है जानकारी
किसानों को फिर से ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर जानकारी दी जा रही है. बता दें कि सरकार की तरफ से ट्यूबवेल कनेक्शन न देने पर प्रदेश के अनेक जिलों में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किए थे. लेकिन अब किसानों की समस्या को दूर करते हुए बिजली निगम की ओर से जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन प्रदीप गोयत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम के मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देशों के तहत ट्यूबवेल कनेक्शन के उन आवेदकों, जिन्होंने एक जनवरी 2014 से दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पाया था. उन्हीं किसानों से अब बिजली निगम द्वारा दोबारा से आवेदन मांगे गए है. सिक्योरिटी फीस जमा होने के बाद उन्हें कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!