बंदियों को रोजगार देने के लिए जेल में शुरू किया जाएगा यह काम, डीजीपी जेल ने दी अहम जानकारी

सिरसा । शनिवार को डीजीपी जेल मोहम्मद अकील बरनाला रोड़ स्थित जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसपी डॉ. अर्पित जैन, जिला जेल अधीक्षक शेर सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. जेल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बैरक, जेल अस्पताल, भोजनालय, फैक्टरी सहित बने हुए भवनों का भी निरीक्षण किया.

narnaul jail

जेल में बंद बंदियों की संख्या ज्यादा होने के कारण जेल के विस्तार को लेकर डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की व रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए. जिला जेल में कैदियों को रखने की क्षमता 500 के आसपास हैं लेकिन यहां अब करीब 1200 कैदियों को रखा जा रहा है जिसके चलते कैदियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

पेट्रोल- पंप खोलने को लेकर तैयारी

डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने कहा कि कुरुक्षेत्र की जेल में पहला पेट्रोल-पंप स्थापित करने के बाद सिरसा जेल में भी पेट्रोल पंप खोलने की तैयारियां की जा रही है. इससे कैदियों को रोजगार मिलेगा. पेट्रोल पंप पर दिन में कैदी और रात में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

बंदियों में 70 फीसदी अपराधी नशे के आदी

जिला जेल में बंद करीब 1200 बंदियों में से 70 फीसदी बंदी नशे की लत में फंसे हुए हैं. डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि नशे के बंदियों को नशे की लत से बचाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र बनाया जाएगा, जिसके लिए जेल में ही एक बिल्डिंग का चयन किया गया है. पूरी बिल्डिंग को नशा मुक्ति केंद्र में बदला जाएगा ताकि बंदी नशे की लत से छुटकारा पाकर बाहर अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

कारागार व सुधार गृह रखा जाएगा जेल का नाम 

डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने कहा कि जेल में पहुंचने वाले बंदी को सुधार के बाद घर भेजा जाता है. इसलिए जेल का नाम बदलकर कारागार व सुधार गृह रखा जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बंदियों के लिए जेल को दो भागों में बांटा जाएगा. सेवमी ऑपन व ऑपन जेल में बदला जाएगा. सेवमी ऑपन में उन बंदियों को रखा जाएगा जिनका सुधार किया जाना है, जबकि ऑपन जेल में वह बंदी रखे जाएंगे जो बंदी सुधर चुके है और वह समाज के लोगों से मिल जुल सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit