खुशखबरी: बहुत जल्द 54 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगी सरकार, किसानों को जमा करवाने होंगे इतने रुपए

अंबाला । हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला रविवार को अंबाला जिले के गांव शहजादपुर में किसान मजदूर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. चौटाला ने यहां किसानों से सीधा संवाद किया और उनके लिए कई राहत भरी खबरों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बिजली वितरण निगम कंपनियां उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम तीन साल पहले 15 वें और 17 वें पायदान पर थी लेकिन आज हमारी सरकार के बेहतरीन प्रयासों से पूरे देश में 5 वें पायदान पर काबिज हो चुकी है.

Tubewell

बिजली मंत्री ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि जून 2022 तक किसानों को 54 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे और शेष ट्यूबवेल कनेक्शन अगले 6 महीनों के दौरान जारी कर दिए जाएंगे. 1 जनवरी 2014 से 31 दिसंबर 2018 तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले वे लोग, जिनके पहले व दूसरे चरण के दौरान किसी कारणवश कनेक्शन जारी नहीं हो सकें थे, ऐसे लोगों को 16 मार्च से अगले तीन माह के लिए एक और मौका दिया जा रहा है.

इस तीन माह के भीतर इन लोगों को 30 हजार रुपये की सहमति राशि जमा करवानी होगी और उसके बाद इनको ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सहमति राशि को बुनियादी ढांचे की लागत में समायोजित किया जाएगा. चौटाला ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने को लेकर हमारी सरकार बड़ी गंभीरता से प्रयास कर रही है. हाल ही में पेश किए गए बजट में भी किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मनोहर सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

सोलर पंप पर 75% सब्सिडी

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि सोलर पंप पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा 75% की सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है. किसानों को केवल 25% राशि का ही भुगतान करना होगा. प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का खाका तैयार कर लिया गया है और पहले चरण में 50 हजार सोलर पंप सेट लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit