भिवानी । हरियाणा के भिवानी जिलें से लड़का व लड़की के बीच के भेदभाव को समाप्त करने की पहल का शानदार नजारा देखने को मिला है. हालांकि समाज में भी अब इस भेदभाव को समाप्त करने को लेकर पहले से काफी जागरुकता आ चुकी है. यहां भिवानी जिले के गांव डाडम में सिर पर दुल्हे की तरह सेहरा बांध कर दुल्हन का बनवारा निकाला गया, जिसकी हर कोई खुले दिल से प्रशंसा करते नही थक रहा है.
लड़की पूजा दहिया की 14 मार्च को शादी हैं. शादी से एक दिन पहले घोड़ी पर दुल्हे की तरह सजा-धजा कर पूजा का उसके दादा कैप्टन करतार सिंह ने बनवारा निकाला. लड़की के पिता अशोक दहिया ने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए उनकी तरफ से यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में लड़का-लड़की एक समान है और लड़कियों को भी लड़कों के बराबर का मान-सम्मान मिलना चाहिए.
नई पहल
गांव डाडम में लड़की का बनवारा निकालकर एक नई पहल की शुरुआत की गई है. दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश देते हुए बेटी ने घोड़ी पर बैठ कर बाना निकाला. लड़की पूजा दहिया बीएड पास है और 14 मार्च को उसको दुल्हन बनकर नारनौंद गांव में जाना है.
पूजा के माता-पिता ने कहा कि हमने अपनी बेटी को सबसे पहले यही शिक्षा दी है कि ससुराल जाकर सास-ससुर की सेवा करनी है. उनकी सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. वहीं पूजा ने कहा कि तीन बहनों में वह सबसे बड़ी है. हमारे पिता ने हमें हमारे भाई के जितना लाड़-प्यार दिया है और कभी भी हमारे बीच फर्क नहीं समझा. अब मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं मेरे माता-पिता की इज्जत का ख्याल रखूं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!