हरियाणा । हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार ने एक बहुत बड़ी सौगात दी है. हरियाणा सरकार ने गन्ने के भाव में दस रुपये प्रति क्विंटल की दर से उसके भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए सी एम मनोहर लाल खट्टर द्वारा स्पष्ट रूप से घोषणा कर दी गई है.
अब तक का सर्वाधिक रेट
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बाजार में चीनी का जो रेट दिया जा रहा है, वह काफ़ी नहीं है, किन्तु फिर भी प्रदेश के किसानों की इच्छा को मध्य नज़र रखते हुए हरियाणा सरकार के लिए गन्ने का भाव 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया जा सकता है. दिवाली के मौके पर हरियाणा सरकार ने यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी किसानों के लिए दी है.
फ़िलहाल, अभी यह रेट 340 रुपए प्रति क्विंटल है, किन्तु जल्द ही इसे 350 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा. गन्ने का यह रेट देश में सबसे ज्यादा है. इस खबर के बाद ,किसानों के जीवन में अवश्य ही खुशी की लहर का एक नया अनुभव हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!